Search

धनबाद : वार्डों में नहीं हो रहा कचरा उठाव, लगा गंदगी का अंबार

Dhanbad : शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है. वार्डों में कचरा उठाव का काम नहीं हो रहा है. नालियों की साफ सफाई का काम भी बंद है. चिरागोड़ा प्रोफेसर कॉलोनी के लोगों ने बताया कि निगम के अफसर सिर्फ फरमान जारी करते हैं. साफ सफाई की कोई मॉनिटरिंग तो होती नहीं है.  कॉलोनी में गंदगी देखने को मिल रही है. सफाई का काम नहीं होने से मच्छरों का आतंक भी बढ़ गया है. नालियों में ब्लीचिंग का छिड़काव और फॉगिंग भी पूरी तरह बंद है. सफाई वाल पेंटिंग और स्वच्छता प्रतियोगिता तक ही सिमट कर रह गई है. इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी मो अनीस ने बताया कि सफाई कार्यो की लगातार मॉनिटरिंग हो रही है. कुछ जगहों पर समस्या हो सकती है. यदि कहीं समस्या है तो लोगों को निगम में शिकायत करनी चाहिए. अब तो नगर विकास एवं आवास विभाग ने भी एक टॉल फ्री नंबर जारी किया है, जिसपर सफाई से सम्बंधित शिकायत की जा सकती है. यह भी पढ़ें :  धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-congress-workers-blocked-outsourcing-mines/">धनबाद

: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया आउटसोर्सिंग माइंस का चक्का जाम [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp