Maithon : मैथन डैम में मेंटेनेंस वर्क को लेकर गुरुवार को डैम के फाटक खोले गए. डीवीसी प्रबंधन ने सायरन बजाकर सुबह 11 बजे एक फाटक खोला. इसके बाद देखते ही देखते बड़ी संख्या में आसपास के लोग देखने के लिए डैम के निचले हिस्से में पहुंच गए. कोई सेल्फी ले रहा था, तो कोई वीडिओ बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहा था. डीवीसी के अधिकारियों ने बताया कि यह नियमित मरम्मत कार्य है, ताकि गेट को सुरक्षित रखा जा सके. मरम्मत कार्य हर वर्ष बरसात के बाद किया जाता है. डैम का फाटक खोलने से पहले पश्चिम बंगाल सरकार को सूचित किया जाता है, ताकि बंगाल में नदी किनारे बसे लोगों को किसी तरह की क्षति नहीं होने पाए.
यह भी पढ़ें : बोकारो : रेलवे केबिन के पास जंगल में मिला युवक का सड़ा-गला शव