Search

धनबाद : जेनेटिक वार्ड बना दवाईयों का स्टोर रूम !

Dhanbad : जिले के सबसे बड़े अस्पताल शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (SNMMCH) के जेनेटिक वार्ड को थेलेसिमिया पीड़ित मरीजों के लिए बंद कर दिया गया है. जिसमें अब अस्पताल की दवाई को रखा गया है. जेनेटिक वार्ड के एचओडी डॉ. अविनाश कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर इस बार काफी मात्रा में दवाई भेजी गई. जिसे रखने के लिए दवाई स्टोर रुम भर गया. जिसके बाद दवाई को रखने के लिए खाली पड़े जेनेटिक वार्ड में दवाई को मजबूरन रखना पड़ा. क्योंकि बाहर रखा नहीं जा सकता जिसे चोरी होने का खतरा बना रहेगा, इसलिए वार्ड में रखना पड़ा. इसे भी पढ़ें- चक्रधरपुर:">https://lagatar.in/chakradharpur-delegation-of-pan-tanti-samaj-met-the-chief-minister/">चक्रधरपुर:

मुख्यमंत्री से मिला पान तांती समाज का प्रतिनिधिमंडल

मैनपावर की कमी है- एचओडी

उन्होंने बताया कि थेलेसिमिया से पीड़ित मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करायी जाती है. उन्होंने बताया कि मैनपावर की कमी की वजह से वार्ड को चलाने में असमर्थ हैं. सरकार को मैनपावर की कमी के संबंध में अवगत कराया गया है. जैसे ही मैनपावर मिल जाएगी. वैसे ही वार्ड को चालू कर दिया जाएगा. इसे भी पढ़ें- चक्रधरपुर:">https://lagatar.in/chakradharpur-delegation-of-pan-tanti-samaj-met-the-chief-minister/">चक्रधरपुर:

मुख्यमंत्री से मिला पान तांती समाज का प्रतिनिधिमंडल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp