Search

धनबाद : बीएलबीएल में 24 सितंबर से 2 अक्टूबर तक खरीदारी पर पाएं सोने का सिक्का

Dhanbad : धनबाद के सरायढेला स्थित बुलाकीलाल बलराम लाल एंड संस न्यू जौहरी बाजार ने दुर्गा पूजा पर ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर की घोषणा की है. प्रतिष्ठान में 24 सितंबर से 2 अक्टूबर तक खरीदारी करने पर सोने का सिक्का मिलेगा. यह जानकारी सरायढेला स्थित नालंदा ट्रेड सेंटर में 23 सितंबर को आयोजित प्रेसवार्ता में जौहरी बाजार और बीएलबीएल के पार्टनर विशाल रस्तोगी ने दी. बताया कि 20 हजार के कपड़े की खरीदारी पर  तथा 10 ग्राम की ज्वेलरी से अधिक की खरीदारी पर सोने का एक सिक्का गिफ्ट में दिया जाएगा. ज्वेलरी शॉप में गोल्ड, सिल्वर के गहनों की विभिन्न रेंज उपलब्ध है. वहीं, महिलाओं के लिए 495 रुपए से लेकर 20 हजार रुपए तक के डिजाइनर शूट, साड़ी, लहंगा, कुंदन जड़ाऊ के आभूषण उपलब्ध है. विकास रस्तोगी ने बताया कि ग्राहकों के अपार स्नेह की बदौलत प्रतिष्ठान नित नई उंचाई छू रहा है. उन्होंने कहा कि बीएलबीएल का नामकरण उनके दादा के नाम पर किया गया है. भविष्य में 20 से अधिक प्रतिष्ठान खोलने का लक्ष्य है. यह धनबाद में मात्र ऐसा प्रतिष्ठान है जहां एक ही छत के नीचे ज्वेलरी और महिलाओ के परिधान उपलब्ध हैं. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-birth-anniversary-of-mani-binod-babu-and-rashtrakavi-dinkar-at-sslnt-college/">धनबाद

: एसएसएलएनटी कॉलेज में मनी बिनोद बाबू व राष्ट्रकवि दिनकर की जयंती [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp