रेस्क्यू के दौरान स्नेक कैचर हुआ जख़्मी, पकड़कर पहाड़ों में छोड़ा
तोपचांची : गुरुवार 20 जुलाई की देर रात तोपचांची थाना क्षेत्र में तोपचांची झील से कुछ दूर जीटी रोड पर विशालकाय अजगर देखने को मिला. जिसके बाद आसपास के ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्नेक रेस्क्यू करने वाले प्रकाश यादव को दी. स्नेक कैचर ने मशक्कत के बाद लगभग 12 फीट के अजगर पर काबू पाया. जिसके बाद उसे तोपचांची के पहाड़ी इलाकों में छोड़ दिया गया. हालांकि अजगर को काबू करने के दौरान प्रकाश यादव मामूली रूप से जख़्मी भी हुए. ग्रामीणों ने कहा कि रास्ता भटक जाने के कारण अजगर जीटी रोड पर पहुंच गया. यह">https://lagatar.in/dhanbad-vananchal-utthan-and-vikas-samiti-did-plantation/">यहभी पढ़ें : धनबाद : वनांचल उत्थान एवं विकास समिति ने किया पौधरोपण [wpse_comments_template]
Leave a Comment