Search

धनबाद : कारखाना में मजदूर की मौत के मामले में गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार कोर्ट पहुंचे

Dhanbad : गिरिडीह से झामुमो विधायक सुदिव्य कुमार सोनू कारखाना दुर्घटना में एक मजदूर की मौत के मामले में मंगलवार को धनबाद कोर्ट में पेश हुए. विधायक पर दस वर्ष पुराने मामले की सुनवाई धनबाद के एमपी एमएलए कोर्ट की विशेष न्यायिक दंडाधिकारी श्वेता कुमारी की अदालत में चल रही है. वरीय अधिवक्ता शाहनवाज, हुसैन हैकल, तारीक हैकल,कामरान आलम ने दलील देते हुए कहा कि अभियोजन इस मामले में गवाह लाने में असफल रहा है. इसलिए अभियोजन के साक्ष्य को बंद कर दिया जाए. इसका कड़ा विरोध सहायक लोक अभियोजक हरीश राम ने किया. अदालत ने अभियोजन को गवाह पेश करने का निर्देश दिया है. मुकदमा कारखाना निरीक्षक रतन खेस की शिकायत पर मेसर्स विनायक आयरन एंड कोक प्राइवेट लिमिटेड मझिलाडीह के दखलकार सुदिव्य कुमार के विरुद्ध दर्ज की गई थी.  शिकायतवाद के मुताबिक 19 जुलाई 2011 की दोपहर 3:40 बजे खान में हार्ड कोक कन्वेयर बेल्ट के झुकने के कारण गरम छाई मजदूरों के ऊपर गिर गई थी. इलाज के दौरान श्रमिक जोहान बास्की की मौत 25 जुलाई 21 को बोकारो जनरल अस्पताल में हो गई. कारखाना निरीक्षक ने इसे झारखंड कारखाना नियमावली का उल्लंघन बताया था. इस मामले में विधायक जमानत पर थे. अदालत ने उन्हें सशरीर हाजिर होने का आदेश दिया था. यह भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-two-vehicles-loaded-with-wood-seized-driver-arrested/">गिरिडीह

 :  लकड़ी लदे दो वाहन जब्त,चालक गिरफ्तार [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp