Dhanbad : धनबाद के बेकार बांध तालाब (राजेंद्र सरोवर) में 13 अक्टूबर की शाम एक युवती की डूबने मौत हो गई. युवती को डूबते देख कुछ स्थानीय युवक उसे बचाने के लिए तालाब में उतरे और उसे बाहर निकाला. उसे बेहोशी की हालत में लोगों ने समीप के एशियन जालान अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया. वहां ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल, युवती की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-756-in-balliapur-only-17-applications-executed-in-topchanchi/">धनबाद
: बलियापुर में 756, तोपचांची में सिर्फ 17 आवेदनों का निष्पादन [wpse_comments_template]
धनबाद : बेकारबांध तालाब में कूदी युवती, डूबने से मौत

Leave a Comment