Maithon : चिरकुंडा राणी सती मंदिर के पास बुधवार की दोपहर बस की चपेट में आकर छात्रा प्रिया कुमारी (15 वर्ष) की मौत हो गई. छात्रा अपना बैंक खाता अपडेट कराने अपने घर कुमारधुबी संजय नगर से साइकिल से चिरकुंड स्थित बैंक जा रही थी. तभी झारखंड नामक बस ने उसे चपेट में ले लिया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. दिहाड़ी मजदूर संजीत उर्फ पप्पू मोदी की बेटी प्रिया कुमारी कुमारधुबी हाई स्कूल में 10वीं की छात्रा थी. चार भाई-बहन में वह सबसे बड़ी थी. आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने शव के साथ जीटी रोड को बांस बल्ली से जाम कर दिया. बस चालक की गिरफ्तारी व पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग करते हुए जमकर प्रदर्शन किया.जाम की वजह से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई.
चिरकुंडा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया. उन्हें हर संभव मदद व दोषी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का भरोसा दिया, लेकिन ग्रामीण कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे. एग्यारकुण्ड बीडीओ मधु कुमारी, निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, पूर्व विधायक अरूप चटर्जी, जिप सदस्य गुलाम कुरैशी, माले नेता नागेन्द्र कुमार सहित अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे, लेकिन ग्रामीण अपनी जिद पर अड़े रहे. कुमारधुबी ओपी प्रभारी पंकज कुमार ने बस मालिक से गुरुवार को वार्ता करा मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. तब करीब छह घंटा बाद लोग माने और जाम समाप्त किया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेजा.
यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री रूस-यूक्रेन युद्ध रुकवा सकते हैं तो विनेश फोगाट को न्याय क्यों नहीं दिलवा सकते : कांग्रेस