पहुंचे और साथ रहने की इजाजत देने की गुहार लगाई है. वाकया चंद्रपुरा थाना क्षेत्र का है. रोजी कुमारी (बदला हुआ नाम) का एक युवक पवन कुमार महतो से पहले से प्रेम संबंध था. दो माह पहले दोनों ने चुपके से मंदिर में जाकर शादी कर ली. इसके बाद रोजी कुमारी अपने माता-पिता के साथ रहने लगी. इस दौरान वह रोज अपनी मांग में चुपके से थोड़ा सिंदूर लगाती रही. लेकिन यह किस्सा ज्यादा दिनों तक नहीं चल सका. एक दिन परिवार वालों ने उसकी मांग में सिंदूर देख लिया. मामले की जानकारी होने के बाद माता-पिता ने उसे काफी समझाया, लेकिन वह बगावत कर सीधे अपने प्रेमी पति पवन कुमार महतो के पास आ गई. वहां से दोनों महिला थाना पहुंच गए.
महिला थाने को सौंपे बालिग होने के प्रमाण
धनबाद महिला थाना पहुंची रोजी कुमारी ने बताया कि लगभग 6 महीने से दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा था. 2 माह पहले दोनों ने मंदिर जाकर शादी रचा ली. घर पर वह रोज छुपकर अपनी मांग में पति के नाम का सिंदूर लगाती थी. राज खुलने पर वह अपने प्रेमी पति के साथ घर से भागकर थाना पहुंच गई. रोजी ने बताया कि वह बालिग है और पूरी जिंदगी पति पवन कुमार के साथ रहना चाहती है. इस संबंध में रोजी और पवन ने महिला थाना में लिखित आवेदन भी दिया है. साथ में बालिग होने से संबंधित कागजात भी सौंपे हैं. पुलिस कागजात की जांच कर रही है.थानेदार ने दोनों परिवारों को फोनकर बुलाया
इधर, महिला थाना प्रभारी ने दोनों परिवार वालों को फोन कर महिला थाना बुलाया है. पुलिस का कहना है कि अगर दोनों बालिग साबित हुए, तो उन्हें अपनी मर्जी से फैसला लेने का हक है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=304160&action=edit">धनबाद: एसएसपी खुद करें मरीजों का इलाज- आईएमए सचिव [wpse_comments_template]

Leave a Comment