पिता के निलंबन से परेशान थी लड़की
बीसीसीएल के पीबी एरिया महाप्रबंधक कार्यालय में सोमवार 21 मार्च को उस समय सनसनी फैल गई, जब एक युवती का शव महिला शौचालय में फंदे से लटका हुआ देखा गया. इसके बाद सभी अधिकारी कार्यालय से बाहर निकल गए. पिता फकीर चंद, अन्य परिजन सहित ग्रामीण मौके पर पहुंचे और महाप्रबंधक का जमकर विरोध किया. आरोप लगाया कि यह महाप्रबंधक और कार्मिक प्रबंधक की साजिश है. लड़की के पिता ने बताया कि 2 माह पूर्व उसे निलंबित कर दिया गया था. बेटी और घरवाले काफी परेशान थे. बेटी उनकी नियुक्ति के लिए लगातार महाप्रबंधक कार्यालय का चक्कर लगा रही थी.भाई मोहन कुमार ने जीएम पर जताया संदेह
पार्वती कुमारी के भाई मोहन कुमार महतो ने पुटकी थाना में आवेदन देकर पीबी एरिया के महाप्रबंधक पीके मिश्रा और कार्मिक प्रबंधक प्रभात कुमार पर हत्या का मामला दर्ज कराया है. कहा कि बहन पार्वती कुमारी एक बार महाप्रबंधक कार्यालय से निकली, फिर दोबारा गई तो फंदे से लटका देखा गया, जिससे पूरी आशंका है कि महाप्रबंधक और कार्मिक प्रबंधक ने हत्या की है.झारखंड विधानसभा में गूंजा मामला
बाघमारा विधायक ढुलू महतो ने मंगलवार 22 मार्च को विधानसभा में मामला उठाया है और घटना को बीसीसीएल प्रबंधन की साजिश बताया है. पुटकी थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. रैयत विस्थापित संघर्ष मोर्चा के बैनर तले आजसू के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में स्थानीय लोगों, कर्मियों ने धरना दिया, जिसमें मृतका के पिता फकीर चंद की निलंबन वापसी की की मांग की गई.. कहा गया कि उनकी जमीन पर बीसीसीएल सड़क बनाना चाह रहा था, जिसे वह नहीं देना चाहते थे तो उन्हें निलंबित कर दिया गया. यह भी पढ़ें : निरसा:">https://lagatar.in/nirsa-youth-dies-in-rescuing-two-children-drowned-in-the-swamp-of-the-pond/">निरसा:तालाब के दलदल में डूबे दो बच्चों को बचाने में युवक की मौत [wpse_comments_template]

Leave a Comment