Search

धनबाद : मारवाड़ी युवा मंच की मेहंदी प्रतियोगिता में छात्राओं ने किया कमाल

Dhanbad: धनबाद (Dhanbad) मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा द्वारा आज 22 जून बुधवार को बालिका विद्या मंदिर विद्यालय के प्रांगण में मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में लगभग 50 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता कक्षा 8 से 12 के छात्राओं के लिए थी. छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर अपनी कला का प्रदर्शन किया.

  दस छात्राओं को मिला सर्टिफिकेट

उद्घाटन विद्यालय सचिव विनोद शर्मा और  मंच की अध्यक्षा निशा शर्मा ने की. बाद में विजयी छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान  इंशा ताज़ी कक्षा 9 की छात्रा को मिला, द्वितीय स्थान प्रिया शर्मा कक्षा 8 तथा तृतीय स्थान कशिश कुमारी कक्षा 10 ने प्राप्त किया. दस छात्राओं को सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया गया.

 प्रतिभा की कमी नहीं, उन्हें ढूंढ कर लाने की जरूरत

इस अवसर पर सचिव विनोद शर्मा कहा कि ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए, जिससे बच्चों में कुछ नया करने का उत्साह बना रहे. राज्य में प्रतिभा की कमी नहीं है. उन्हें ढूंढ कर सामने लाने वालों की कमी है. तमाम प्रतिभागी छात्राओं को पेन एवं फ्रूटी दे कर कार्यक्रम की समाप्ति हुई. प्रतिभागी को सफल बनाने में पूर्व अध्यक्ष सीमा अग्रवाल, निवर्तमान अध्यक्ष श्याम सुन्दर, पूर्व सचिव विशाल पलसानिया, वरिष्ठ सदस्य सुनीता अग्रवाल,  किरण खड़किया, संयोजक ज्योति अग्रवाल,  कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल (मिक्की), PRO दिनेश शर्मा, कविता अग्रवाल, पूनम तुलस्यान, स्वीटी अग्रवाल, नेहा मित्तल, किरण अग्रवाल, पूनम भूसानिया, रिशु दारूका, किरण सावतिया आदि की भूमिका रही. यह भी पढ़ें: धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-mark-black-spots-to-prevent-road-accidents-improve-the-sites-dc/">धनबाद:

सड़क दुर्घटना रोकने के लिए ब्लैकस्पॉट करें चिह्नित, स्थलों का करें सुधार : डीसी [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp