Search

धनबादः पहलगाम नरसंहार के विरोध में छात्राओं ने किया प्रदर्शन

Dhanbad : धनबाद के बीएसएस महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने शुक्रवार को पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में रणधीर वर्मा चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया. हाथों में बैनर-पोस्टर लिए छात्राओं ने आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की. छात्राओं ने आतंकवाद मुर्दाबाद, हत्यारों को फांसी दो,  पाकिस्तान को सबक सिखाओ जैसे नारे लगाकर आतंक के खिलाफ एकजुटता दिखाईं. प्रदर्शन के दौरान छात्राओं ने सवाल उठाया कि आखिर हिंदुओं पर ही अत्याचार क्यों हो रहा है. उन्होंने केंद्र सरकार से आतंकवादी संगठनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने व पाकिस्तान को करारा जवाब देने की मांग की. प्रदर्शन के माध्यम से छात्राओं ने देशवासियों को आतंकवाद के खिलाफ जागरूक और सजग रहने का भी संदेश दिया. साथ ही सरकार से आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए कठोर कदम उठाने की भी मांग की. यह भी पढ़ें : इरफान">https://lagatar.in/minister-sudhivya-is-losing-his-mental-balance-in-the-company-of-irfan-c-p-singh/">इरफान

की संगत में मंत्री सुदिव्य मानसिक संतुलन खो रहे: सी.पी. सिंह
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp