अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम
Dhanbad : बेटियों को आगे बढ़ाने, प्रसिद्धि अर्जित करने और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने के लिए हर माता-पिता को उनके हौसले को उड़ान देनी चाहिए. समाज में यह गलत धारणा है कि बेटा ही परिवार का सहयोग करेंगे. वर्तमान परिस्थितियों में देखा गया है कि बेटियां कड़ी मेहनत और लगन से सक्षम बन रही हैं. मुसीबत में माता-पिता और परिवार का सहारा बन रही हैं. उक्त बातें धनबाद की माधवी मिश्रा ने कहीं. वह शनिवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जिला समाज कल्याण शाखा की ओर से आयोजित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम को बतौर मुख्या अतिथि संबोधित कर रही थीं. उन्होंने कहा कि माता-पिता बेटियों को उचित मार्गदर्शन दें. आगे बढ़ने के लिए सहयोग करें. उन्हें अच्छी शिक्षा दें. शिक्षा ही बेटियों को इस दुष्चक्र से बाहर निकालेगी. उन्होंने सभी बेटियों को जीवन में अपना लक्ष्य पाने के लिए कड़ी मेहनत करने, पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने का आह्वान किया. साथ ही महिलाओं को भी आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनने के लिए प्रेरित किया. कहा कि जब महिलाएं आर्थिक रूप से स्वतंत्र होगी तो वे आत्मनिर्भर बनेगी. परिवार और समाज में उनकी कद्र होगी.
जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह ने कहा कि महिलाएं अपने को कभी कमजोर नहीं समझें. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शुरुआत स्वयं अपने घर से करें. बेटियों को मजबूत बनाएं. बेटियों के माध्यम से अपने अधूरे सपने पूरा करें. सिटी एसपी अजीत कुमार ने महिलाओं को निडर बनने, आत्मविश्वास बढ़ाने, अपनी शक्ति को पहचानने और वैचारिक रूप से श्रेष्ठ समझने का आह्वान किया. समारोह में 16 सेविकाओं व 15 महिला पर्यवेक्षिकाओं को सम्मानित किया गया. मैट्रिक और इंटर परीक्षा में उत्कृष्ट अंक लाने वाली 6 टॉपर बालिकाओं को सम्मानित किया गया. साथ ही 6 नवजात शिशुओं की माताओं के बीच पालना का वितरण किया गया. 4 शिशुओं का अन्नप्रासन व 4 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई. एक होनहार खिलाड़ी को खेल किट दी गई. मौके पर जिला परिषद की उपाध्यक्ष सरिता देवी, अपर नगर आयुक्त कमलेश्वर नारायण, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनीता कुजूर, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम, धनबाद महिला थाना प्रभारी मीनू कुमारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें : रामगढ़ : गर्मी से पहले खराब चापाकलों व जलमीनारों को दुरुस्त करें- मनीष जायसवाल
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3