Dhanbad : विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विवि के कुलसचिव ने राज्यपाल को पत्र के माध्यम से प्रभारी कुलपति की नियुक्ति की मांग की है. बताए दें कि बीबीएमकेयू के प्रभारी कुलपति कमल जॉन लकड़ा 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो चुके हैं. तीन दिन बीत जाने के बाद भी कुलपति की घोषणा नहीं हुई है. पत्र में कुलसचिव डॉ विकास कुमार ने लिखा है कि विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति सह आयुक्त उत्तरी छोटानागपुर कमल जॉन लकड़ा 31जनवरी को सेवानिवृत्त हो चुके हैं. उपरोक्त विषय में संज्ञान लेते हुए यथाशीघ्र विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में जब तक नियमित कुलपति की नियुक्ति नहीं हो जाती है, तब तक के लिए वर्तमान कार्यों के निष्पादन हेतु प्रभारी कुलपति नियुक्त करने की कृपा की जाए ताकि विश्वविद्यालय का कार्य सुचारु रुप से चल सके. यह भी पढें : निरसा">https://lagatar.in/dhanbad-five-died-due-to-slipping-in-nirsa-claims-dc/">निरसा
में चाल धंसने से पांच मरे, डीसी का दावा [wpse_comments_template]
धनबाद: बीबीएमकेयू को प्रभारी कुलपति दीजिए महामहिम, कुलसचिव का राज्यपाल को खत

Leave a Comment