Search

धनबाद : किसी कीमत पर पानी दो - डीसी

Dhanbad: डीसी संदीप सिंह ने कहा है कि किसी कीमत पर पेयजल की आपूर्ति में बाधा नहीं आए. वे सोमवार को समाहरणालय में शहरी एवं ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे. जल प्राथमिक आवश्यकता :उन्होंने कहा कि जल प्राथमिक आवश्यकता है. नियमित जलापूर्ति अनिवार्य सेवा है. संबंधित विभाग को इस पर ध्यान देने की जरूरत है. डीसी ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग तथा नगर निगम को सभी खराब चापानलों की अविलंब मरम्मत सुनिश्चित करने, जहां-जहां जल आपूर्ति हेतु पाइप बिछाई गई है, वहां घरों में जल संयोजन करने एवं जिन क्षेत्रों में आवश्यकता हो, वहां टैंकर से जलापूर्ति की व्यवस्था का निर्देश दिया. प्रेशर कम होने के कारण जलापूर्ति बाधित : विधायक राज सिन्हा ने कहा कि शहर में ऊंचे स्थानों पर पाइप लाइन होने के बावजूद प्रेशर कम होने के कारण जलापूर्ति नहीं हो पाती है, जिससे वहां के लोगों को समस्या का सामना करना पड़ता है. उन्होंने पानी के साथ-साथ बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात कही. झरिया में जल संकट : झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने झरिया में जल संकट से अवगत कराया तथा जल-नल योजना के तहत सभी घरों में जलापूर्ति सुनिश्चित कराने की बात कही. निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने भी जलापूर्ति व्यवस्था सुदृढ़ करने की बात कही. बैठक में जनप्रतिनिधियों के अलावा नगर आयुक्त, पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता आदि उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : श्रमिक">https://lagatar.in/dhanbad-business-worth-crores-stalled-due-to-strike-of-trade-unions/">श्रमिक

संगठनों की हड़ताल से ठप हुआ करोड़ों का कारोबार [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp