Search

धनबाद : हीरो के अधिकृत डीलर गुरुकृपा में ग्लैमर स्टेक नए अवतार में लॉन्च

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) सरायढेला स्थित हीरो के अधिकृत डीलर गुरुकृपा में 12 अक्टूबर को " हीरो ग्लैमर स्टेक की लांचिंग व्यवसायी शरद दुदानी ने की. उन्होंने बताया कि ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए इसे ब्लू रंग के साथ लांच किया गया है. इसके अलावा कई बदलाव भी किये गए हैं. अधिक पावर, ज्यादा माइलेज, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, फुल डिजिटल स्पीडोमीटर, एलईडी हेड लैम्प, यूएसबी मोबाइल चार्जर के साथ यह काफी स्टाइलिश भी है. हीरो के क्रांतिकारी फीचर्स I 3 S के साथ उपलब्ध है.

  5000 एक्सचेंज बोनस, 3000 तक कैश डिस्काउंट

इसकी एक्स शोरूम कीमत 83,388 रुपये है, जिसमें 5 साल की वारंटी भी मिल रही है. उन्होंने बताया कि अभी से दीपावली तक हीरो की गाड़ी खरीदने पर ग्राहकों को विशेष ऑफर भी दिया जा रहा है. ऑफर में 5000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस, 3000 तक कैश डिस्काउंट शामिल है. फाइनेंस को लेकर भी कई ऑफर चल रहे हैं, जिसमें 0% फाइनेंस तथा 0% प्रोसेसिंग फीस शामिल है. इस मौके पर सुप्रिया दुरानी के तथा गुरुकृपा के सदस्य मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-bit-team-leaves-for-banaras-to-participate-in-bhu-sports/">धनबाद

: बीएचयू खेलकूद में भाग लेने बीआईटी की टीम बनारस रवाना [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp