Search

धनबाद : गोमो-खड़गपुर मेमू एक्सप्रेस रद्द, हटिया- हावड़ा एक्सप्रेस धनबाद होकर चलेगी

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) खड़गपुर रेल मंडल के खड़गपुर स्टेशन पर खड़गपुर-हिजली रेल खंड के बीच तीसरी रेल लाइन निर्माण के लिए किए जाने वाले नन इंटरलाकिंग कार्य के मद्देनज़र ट्रैफ़िक एवं पावर ब्लॉक लिया जाएगा. इससे ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. 18023 खड़गपुर- नेसुचबो गोमो मेमू एक्सप्रेस 22 मई को रद्द कर दी गई है. 18616 हटिया- हावड़ा एक्सप्रेस भी 22 मई को भाया राजाबेरा- धनबाद- आसनसोल- दुर्गापुर होकर चलेगी. [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp