Gomoh : गोमो के खेशमी गांव निवासी कोचिंग ट्यूटर उत्तम कुमार (26 वर्ष) की शुक्रवार को चंडीगढ़ के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. वह पिछले तीन साल से किडनी की बीमारी से पीड़ित थे. गोमो में उनके इलाज के लिए लोगों ने चंदा कर रुपयों का जुगाड़ किया था. इसके बाद परिजन उत्तम कुमार को इलाज के लिए चेन्नई ले गए थे. वहां डॉक्टरों ने किडनी ट्रांप्लांट की सलाह दी थी. परिजनों ने किडनी ट्रांसप्लांट के लिए चंडीगढ़ के अस्पतला में भर्ती कराया था. जहां इलाज के दौरान उत्तम की मौत हो गई. खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. शव रविवार की सुबह गोमो पहुंचने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें : पोटका में सीएम हेमंत और बड़कागांव में कल्पना ने भरी हुंकार