Dhanbad / sindri ; कोयलांचल में धूम-धाम से सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया. कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है . जिले के गली मुहल्लों व कोचिंग संस्थानों में छात्र -छात्राओं ने बुद्धि, विद्या, ज्ञान, कला और संगीत की अधिष्ठात्री देवी मां शारदे की तस्वीर तथा प्रतिमा पर पूरी श्रद्धा एवं भक्ति भाव से सरस्वती वंदना के साथ माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की. छात्राओं ने मां शारदे के समक्ष फल, फूल, मिष्ठान एवं अबीर- गुलाल से मंत्रोच्चारण पूर्वक दीप प्रज्वलित कर मंगल आरती की. इस अवसर पर छात्र- छात्राओं व शिक्षकों ने बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ज्ञान अमूल्य धरोहर है. प्रतिस्पर्धा युग में बुद्धि और ज्ञान की जरूरत है.
बलियापुर – सिंदरी : कोरोना के प्रकोप के बावजूद आस्था और भक्ति में कमी नहीं देखी गई. बीआईटी सिंदरी के छात्रों द्वारा संचालित शैक्षणिक एवं सामाजिक संस्था प्रयास इंडिया द्वारा डोमगढ क्षेत्र ब्लाइंड स्कूल केंद्र संख्या 3 सहित बलियापुर एवं सिंदरी में जगह-जगह सरस्वती वंदना और आरती के साथ विद्या, ज्ञान एवं बुद्धि की देवी मां सरस्वती की श्रद्धापूर्वक पूजा अर्चना की गई.
यह भी पढ़ें : डीवीसी के संविदा शिक्षकों को अब वेतनमान