Dhanbad : हावड़ा - नई दिल्ली रेल मार्ग के धनबाद गया ग्रैंड कॉर्ड सेक्शन पर 4 फरवरी की देर रात मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ. कई ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों पर रुकी रहीं. रेलवे के पीआरओ पीके मिश्रा ने बताया कि धनबाद मंडल के कुमराबाद -चौधरीबांध स्टेशनों के बीच डाउन लाइन पर एसईसीआर 10482 मालगाड़ी का एक वैगन पटरी से उतर गया. घटना रात 8.55 की है. इससे डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. मंडल रेल प्रबंधक आशीष बंसल उच्चाधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. राहत कार्य पूरा होने के बाद देर रात रात 11: 50 से रेल सेवा बहाल हुई. डीआरएम आशीष बंसल ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं. यह भी पढ़ें : लता">https://lagatar.in/lata-mangeshkars-condition-critical-shifted-on-ventilator/">लता
मंगेशकर की हालत नाजुक, वेंटिलेटर पर किया गया शिफ्ट [wpse_comments_template]
धनबाद: मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, जांच के आदेश

Leave a Comment