Dhanbad : धनबाद रेल मंडल अंतर्गत प्रधानखंता-धनबाद स्टेशन के बीच 25 जुलाई को मालगाड़ी ब्रेक डाउन हो गई. इसकी सूचना धनबाद रेल मंडल को मिलने पर धनबाद से सहायक इंजन को रवाना किया गया. 11.45 बजे सहायक इंजन की सहायता से सेक्शन को साफ़ कर दिया गया है. इस बाबत हावड़ा से सुबह 6:15 में खुलने वाली ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस को प्रधानखंता स्टेशन में रोक दिया गया. इस वजह से एक घंटे की देरी से 12 बजकर 15 मिनट पर ट्रेन धनबाद स्टेशन पहुंची. डीओएम धनबाद ने बताया कि प्रधानखंता-धनबाद के बीच एक मालगाड़ी के रुकने के कारण ट्रेन 22387 हावड़ा-धनबाद एक्सप्रेस को प्रधानखंता में रोका गया. 11.45 बजे सहायक इंजन की सहायता से सेक्शन को साफ़ कर दिया गया. यह भी पढ़ें:">https://lagatar.in/dhanbad-villagers-stop-construction-work-of-logistics-park-in-nirsa/">
धनबाद: निरसा में ग्रामीणों ने लॉजिस्टिक पार्क का निर्माण कार्य रोका [wpse_comments_template]
धनबाद : प्रधानखंता-धनबाद के बीच मालगाड़ी ब्रेक डाउन, एक घंटा लेट से पहुंची ब्लैक डायमंड

Leave a Comment