Gomoh : धनबाद रेल मंडल के गुरपा रेलवे स्टेशन के पास 19 मार्च की सुबह करीब 6 बजे कोयला लदी मालगाड़ी पहिए का एक्सेल हिट होने के कारण ब्रेकडाउन हो गई. रेलवे राहत दल ने काफी मशक्त के बाद पहिए को दुरुस्त किया और सुबह करीब 10 बजे मालगाड़ी अपने गंतब्य के लिए रवाना हुई. इस दौरान अप लाइन पर करीब 4 घंटे तक ट्रेनों का परिचालन ठप रहा. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि मालगाड़ी हजारीबाग से कोयला लोड कर गया जंक्शन की ओर जा रही थी. घटना की जानकारी मिलते ही गोमो से दुर्घटना वैन (राहत ट्रेन) को गुरपा भेजा गया. हिट एक्सल बोगी को काटकर लूप लाइन में खड़ाकर ट्रैक को क्लियर किया गया. इसके बाद मालगाड़ी को रवाना किया गया. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-bar-girls-started-dancing-in-mp-sports-festival-notes-flew-fiercely/">धनबाद
: सांसद खेल महोत्सव में बार बालाओं के लगे ठुमके, जमकर उड़े नोट [wpse_comments_template]

धनबाद : गुरपा स्टेशन के पास मालगाड़ी ब्रेकडाउन, अप लाइन 4 घंटे ठप
