Baghmara : महुदा रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी की दो बोगी पटरी से उतर गई है. इससे रेलवे ट्रैक बाधित हो गया. घटना 25 अगस्त की रात 8 बजे की है.आरपीएफ और रेलवे के आलाधिकारी मौके पर हैं. बताया गया है कि मालगाड़ी दुगदा से भजूंडीह की तरफ जा रही थी. मालगाड़ी महुदा रेलवे स्टेशन पहुंचने वाली थी, तभी इंजन के पीछे की दो बोगी ट्रैक से उतर गई. यह भी पढ़ें : सिंदरी">https://lagatar.in/dhanbad-ruckus-on-lucky-in-sindri-firing-3-police-officers-injured/">सिंदरी
में “लक्की” पर बवाल, फायरिंग, 3 थानेदार घायल [wpse_comments_template]

धनबाद : महुदा के पास मालगाड़ी की बोगी पटरी से उतरी, ट्रैक बाधित

Leave a Comment