Search

धनबाद : जोगता बस्ती के पास तेज आवाज के साथ जमीन में बना गोफ, अफरातफरी

Katras : कनकनी कोलियरी क्षेत्र में जोगता 11 नंबर बस्ती से करीब 25 मीटर की दूरी पर सोमवार की अहले सुबह तेज आवाज के साथ जमीन में गोफ बन गया. गोफ स्थल के नीचे आग धधक रही थी और उससे गैस व काला धुआं निकलना शुरू हो गया. देखते ही देखते पूरी बस्ती में धुआं फैल गया, जिससे लोगों में अफरातफरी मच गई. लोग जोर-जोर से चिल्लाने लगे. धीरे-धीरे धुआं कम होने पर लोगों को पता चला कि साइडिंग के रास्ते से कुछ दूरी पर गोफ बना है. इसके बाद गोफ स्थल के पास ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. लोग डरे-सहमे दिख रहे थे. गोफ करीब 25 फीट की परिधि में बना है. घटना की सूचना कनकनी कोलियरी प्रबंधन को दूरभाष पर दी गई. ज्ञात हो कि बीसीसीएल प्रबंधन उक्त बस्ती को पहले ही असुरक्षित घोषित कर दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि एक माह पहले भी उक्त स्थल के बगल में गोफ बना था, जिसे प्रबंधन ने ओबी मंगाकर भराई कराई थी. बस्ती में 14 अगस्त 2023 व 8 अक्टूबर 2023 को भी गोफ बना था. 14 अगस्त 2023 को बने गोफ में बस्ती निवासी श्याम बहादुर व उनके दो पुत्र समा गए थे. आस-पड़ोस के लोगों ने काफी मशक्कत के बाद तीनों की जान बचाई थी. घटना में उनके घर की करीब दो लाख रुपए की संपत्ति नष्ट हुई थी., वहीं आठ अक्टूबर 2023 को तीन घर जमींदोज हो गए थे और आधा दर्जन घरों में दरारें पड़ गई थीं. यह भी पढ़ें : पीएम">https://lagatar.in/pm-should-tell-why-sarna-does-not-guarantee-dharmacode-jmm/">पीएम

बताये सरना धर्मकोड की गारंटी क्यों नहीं देते हैं : जेएमएम
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp