Search

धनबाद : गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस 20 से 29 अप्रैल तक एक से 3:40 घंटा लेट चलेगी

Dhanbad :  धनबाद होकर गोरखपुर व हटिया के बीच चलने वाली मौर्य एक्‍सप्रेस 20 अप्रैल से 29 अप्रैल तक एक से 3:40 घंटा विलंब से चलेगी. इस दौरान सोनपुर रेल मंडल के हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर सराय स्टेशन के पास नन इंटरलॉकिंग (एनआई)  वर्क व तुर्की स्टेशन पर गार्डर लगाने का काम होगा.  इसके चलते रेलवे ने ट्रैफिक ब्लॉक लिया है. इस दौरान ट्रेन के समय में बदलाव किया गया है. वहीं, गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 15028) 28 अप्रैल को हाजीपुर-शाहपुरपटोरी-बछवाडा़ होकर चलेगी.

ट्रेन के समय में इस तरह किया गया बदलाव   

गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 15028) 20 व 22 अप्रैल को अपने निर्धारित समय से 60 मिनट यानी एक घंटा विलंब से चलेगी. वहीं,  21, 23, 25 व 29 अप्रैल को यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से 150 मिनट यानी ढाई घंटे विलंब से खुलेगी. जबकि 26 अप्रैल को अपने निर्धारित समय से 90 मिनट यानी डेढ़ घंटा विलंब से खुलेगी. इसी प्रकार 24 अप्रैल को यह अपने निर्धारित समय से 220 मिनट यानी 3:40 घंटा विलंब से खुलेगी. वहीं, 18 अप्रैल को छपरा से हाजीपुर के बीच इस ट्रेन को 70 मिनट नियंत्रित किया जाएगा. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=291157&action=edit">यह

भी पढ़ें : धनबाद : 16 अप्रैल की रात 11:45 बजे से रेलवे के ई-टिकट की बुकिंग बंद [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp