Search

धनबाद: दादी की रसोई कार्यक्रम के तहत गोसेवक संघ ने जरूरतमंदो को कराया भोजन

श्री श्री रानी सती दादी मंदिर कतरास प्रति सप्ताह आयोजित करती है दादी की रसोई
Katras : श्री श्री रानी सती दादी मंदिर कतरास का साप्ताहिक कार्यक्रम "दादी की रसोई" की सेवा शनिवार 22 जुलाई को गोसेवक संघ कतरास की ओर से की गई. इस मौके पर दादीजी को भोग लगाने के पश्चात गोसेवकों और मंदिर कमिटी के सदस्यों ने सैकड़ों जरूरतमंदों को भोजन कराया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से दादी मंदिर के सचिव राजेश केडिया, दीपक अग्रवाल, मनीष गोयल, भगवती सोनी, राजेश चोखनी, अनिल केडिया, किरण चावला, धर्मेंद्र संघाई, संजय केसरी, मनोज केसरी, दिनेश भुवालका, सुभम राजगढ़िया, मुकेश अग्रवाल, संजय  चौधरी, सुनील चौधरी, बुलबुल राजगढ़िया, संजय खंडेलवाल, महेंद्र चौधरी, नितेश अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, उमंग जालान, कमल जैन, मंजू चौधरी आदि उपस्थित थे. यह">https://lagatar.in/dhanbad-teachers-get-mantras-to-create-stress-free-environment/">यह

भी पढ़ें : धनबाद : शिक्षकों को मिले तनावमुक्त वातावरण बनाने के मंत्र [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp