धनबाद : युद्ध स्तर पर हो रहा गोशाला पुल का काम
Dhanbad : धनबाद–बोकारो की लाइफ लाइन गोशाला पुल को जाम से मुक्ति दिलाने में अंडरपास के लिये स्ट्रक्चर की पुशिंग की जाएगी. इस उद्देश्य से रेलवे ने 9 घंटे तक ट्रैक को रोक दिया है. धनबाद-गोमो रेलखंड के निचितपुर-तेतुलमारी स्टेशन के बीच किमी 284/19-21 पर RUB के प्रावधान के लिए 30 जनवरी,10 फरवरी और 22 फरवरी को सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक 9 घंटे के लिए ट्रैफिक, पावर ब्लॉक लिया गया. धनबाद गोमो रेलखंड पर कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है तो कई के मार्ग बदले गये हैं. इसके लिए ब्लॉक अवधि में ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. बाकी बचा कार्य 10 व 22 फरवरी को किया जाएगा. इस दौरान इस रेलमार्ग पर ट्रेनें नहीं चलेंगी. नौ घटे तक ट्रेन नहीं चलने से हजारों यात्रियों की परेशानी बढ गई है. रेलवे ने जिन छह पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया है, उनमें प्रतिदिन झारखंड, बिहार, बंगाल और उत्तर प्रदेश के हजारों की संख्या में यात्री सफर करते हैं. ट्रेन रद्द होने से ऐसे यात्रियों को दूसरे विकल्प तलाशने होंगे. मालूम हो कि एक दिन पूर्व ही निर्माण का कार्य को लेकर धनबाद रेल मंडल ने घोषणा की थी. बताया जाता है कि अशोका बिल्डकॉन नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया, रेलवे अधिकारी एवं सैकड़ों मजदूर 6 पोकलेन मशीन एवं दो किरान के साथ गोशाला पुल के निर्माण कार्य में जुटे हुए हैं. [wpse_comments_template]

Leave a Comment