Search

धनबाद : सरकार करा रही सभी खनिजों की चोरी : बाबूलाल मरांडी

DHANBAD : भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय प्रशिक्षण विभाग द्वारा अयोजित तीन दिवसीय जिला प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए 18 दिसंबर को भाजपा  विधायक दल के नेता और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी धनबाद के सर्किट हाउस पहुंचे . उन्होंने लगातार के संवादाता से खास बातचीत में कहा कि झारखंड में सरकार बने 2 साल होने को है. इन दो वर्षो में राज्जय की जनता और खास कर नौजवान अपने आप को पूरी तरह ठगा महसूस कर रहे हैं. क्योकि सरकार ने झारखंड के नौजवानो को  आश्वासन दिया था कि रोजगार देंगे या  भत्ता देंगे . यह सरकार रोजगार तो नहीं दे पाई, लेकिन जो नौजवान अन्य विभागों में रोजगार कर रहे थे, उसे बेरोजगार जरूर कर दिया .

नौजवानों की हालत पर दुख जताया

उन्होंने कहा कि यह सरकार झारखंड के बच्चों का भविष्य ही नहीं,  झारखंड के भविष्य को ही बर्वाद करने में लगी है . उन्होंने कहा कि राज्य में नौजवानों के साथ जो हालात हैं, उससे सभी काफी दुखित हैं . उन्होंने कहा कि पहले सरकार कह रही थी नौजवानों को रोजगार देंगे,नहीं तो भत्ता, अब यही सरकार नौजवानो को कहती है अंडा बेचो, मुर्गी बेचो.  यह झारखंड के नौजवानों को बताने की जरूरत नहीं है. झारखंड के नौजवान सब जानते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार इन सब बातों को छोड़कर वह काम करे, जो  जनता के बीच और विधानसभा में वादा किया था .

विकास ठप, लॉ एंड ऑर्डर बदतर

  उन्होंने  कहा कि झारखंड में विकास का काम पूरी तरह ठप है. .लॉ एन्ड ऑर्डर बदतर है . उन्होंने कहा कि झारखंड में पहली दफा ऐसी सरकार मिली, जो राज्य के सभी खनिजों की चोरी खुद  करा रही है . चाहे वो बालू हो , कोयला हो , पथ्थर हो , या लोहा हो. इन सभी चीजों की तस्करी जम कर झारखंड में हो रही है. यही नहीं, हेमंत सरकार अपनी तिजोरी भरने में लगी हुई है. यह सरकार जनता के द्वार जा कर क्या करेगी.

भाजपा नेता की पिटाई बड़ी बात नहीं

उन्होंने धनबाद के  झरिया विधायक के अंगरक्षक द्वारा भाजपा नेता की पिटाई मामले में कहा कि धनबाद के लिए यह कोई बड़ी घटना नहीं है, क्योकि धनबाद में आए दिन इससे बड़ी बड़ी घटनाएं घटती रहती हैं, जैसे चोरी,डकैती, मर्डर  धनबाद में आम बात हो गई है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp