Dhanbad : आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा झारखंड में महागठबंधन की सरकार केवल लूटपाट और ट्रांसफर-पोस्टिंग करने वाली सरकार है. नियुक्तियों में स्थानीय युवाओं को उनका अधिकार देने की बातें करने वाले झामुमो की सरकार बाहरी युवाओं को नियुक्ति पत्र बांट रही है. रोजगार के अभाव में लाखों युवा पलायन करने को विवश हैं. आजसू पार्टी की तैयारी युवा शक्ति को राज्य की उन्नति में लगाने की है. सुदेश महतो सोमवार को धनबाद में आजसू पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आजसू का उद्देश्य है कि जनता की चुनी हुई सरकार जनता के लिए काम करे. पार्टी जन भावना का सम्मान करती है. आगामी विधानसभा चुनाव में जनता झामुमो समेत गठबंधन के दलों को मुहतोड़ जवाब देगी. उन्होंने कहा कि चुनाव में हर वर्ग और जाति को साथ लेकर चलना है, ताकि सभी के साथ से सभी का विकास हो सके.
सम्मेलन में आरजेडी नगर उपाध्यक्ष विजय चटर्जी, अजय चटर्जी, सत्यम राजपूत, मो. आसिम, सीमा चटर्जी, वंदना गोस्वामी, सुमन गोस्वामी, कल्पना गोस्वामी, अधिवक्ता धर्मवीर कुमार पासवान, मधु गोप, अभिनंदन कुमार, परिमेंद्र कुमार आदि ने आजसू की सदस्यता ग्रहण की. इससे पहले आजसू के केंद्रीय सदस्य रतिलाल महतो, महानगर महासचिव दिलीप सिंह, केंद्रीय सदस्य कुल्लू चौधरी के नेतृत्व में सैकडो़ं कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सदानंद महतो उर्फ मंटू महतो ने की, जबकि संचालन केंद्रीय सचिव राधेश्याम गोस्वामी ने किया. मौके पर गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो, पूर्व मंत्री उमाकांत रजक, केंद्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत, केंद्रीय महासचिव संतोष महतो, संजय रंजन सिंह, हलदर महतो, रमेश मुनि, महबूब आलम, भास्कर ओझा, दिनेश राय, रामाशंकर तिवारी, जमिल अहमद, वीणा देवी, सरिता देवी, सुभाष रवानी, मनोज सिंह, अजित पटेल, जितू पासवान, संतोष पासवान, पप्पू सिंह मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को बीस वर्ष की कैद II समेत कोर्ट की 2 खबरें एक साथ