Nirsa : निरसा (Nirsa) विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने 22 मार्च को विधानसभा में तारांकित प्रश्न के माध्यम से निरसा के कुहका गांव व फटका गोपालपुर के बीच खुदिया नदी पर पुल निर्माण का मुद्दा उठाया. कहा कि कुहका व गोपालपुर के बीच 20 से 25 गांव-टोले अवस्थित हैं. पुल के अभाव में बरसात में ग्रामीणों को जरूरी काम से धनबाद, निरसा आने-जाने में काफी दिक्कतें आती हैं. छात्र-छात्राएं स्कूल नहीं जा पाते. पुल निर्माण हो जाने से ग्रामीणों की बरसों पुरानी समस्या का निराकरण होगा. उन्होंने निरसा हटिया मोड़ से हरियाजाम-सिंहपुर-बैजना होते हुए सिंदरी मोड़ तक लगभग 7 किलोमीटर जर्जर सड़क का निर्माण कराने की भी मांग की
यह भी पढ़ें : धनबाद : सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारेगी बीस सूत्री समिति- ब्रजेन्द्र सिंह
[wpse_comments_template]