Search

धनबाद : सरकार ऐसा कोई निर्णय नहीं ले, जिससे अशांति फैले : बलमुचू

Dhanbad : पूर्व राज्यसभा सांसद और हाल ही बाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल प्रदीप बलमुचू के सम्मान में झरिया के डिगवाडीह स्थित जवाहरलाल नेहरू सीनियर सेकंडरी विद्यालय में 6 फरवरी को अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया .इस अवसर पर कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष रविंद्र वर्मा, आर एन चौबे, योगिंद्र सिंह योगी सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे. कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया, बलमुचू पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं और विगत चुनाव में नाराज होकर भाजपा में चले गए थे. समारोह में कई लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. प्रदीप बलमुचू ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि विगत दो वर्षों तक वह कांग्रेस से बाहर रहे. यह समय उनके लिए वनवास जैसा था. यह दो साल उनके लिए काफी कष्टदायक रहा. अब वह कांग्रेस परिवार में पुनः वापस हुए हैं. इसके लिए सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी प्राथमिकता संगठन को मजबूत करना है. उन्होंने कहा कि अभी हमारी सरकार है और इस समय संगठन मजबूत नहीं किया तो कब करेंगे. उन्होंने झारखंड में उपजे भाषाई विवाद पर कहा कि सरकार को ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए, जिससे अशांति फैले. इस मामले पर पुनः सरकार को विचार करना चाहिए. ऐसा माहौल बनाएं कि आपस में मतभेद न हो और लोग एकजुट होकर काम करें. भाषा ऐसी चीज है, जो दो व्यक्तियों को जोड़ती है. आज भाषा विवाद के चलते हमलोग अशांत हैं. यह बहुत ही संवेदनशील मामला है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-case-registered-from-both-sides-in-assault-case-with-jmm-leader/">धनबाद

: झामुमो नेता के साथ मारपीट मामले में दोनों ओर से मामला दर्ज [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp