Dhanbad : गोविंदपुर व टुंडी रेल लाइन से जुड़ेंगे. दोनों स्थानों पर रेलवे स्टेशन बनेंगे. इसके लिए रेल मंत्रालय ने पहल शुरू कर दी है. यह बातें टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने शनिवार को धनबाद से पूर्वी टुंडी जाने के क्रम में गोविंदपुर में पत्रकारों के बातचीत में कहीं. उन्होंने कहा कि इसकी मांग वह लंबे समय से करते आ रहे हैं. झारखंड विधानसभा के विगत बजट सत्र में उन्होंने यह सवाल उठाया थाय, जिस पर परिवहन मंत्री ने कार्रवाई का आश्वासन दिया था. महतो ने कहा कि विधानसभा में सवाल उठाने के बाद विगत 17 मार्च को परिवहन विभाग की सचिव विप्रा भाल ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष को पत्र लिखा था. उन्होंने ने झारखंड विधानसभा की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन के नियम 128 के अंतर्गत प्राप्त गैर सरकारी संकल्प द्वारा धनबाद से गिरिडीह वाया टुंडी, गोविंदपुर नई रेल लाइन निर्माण का अनुरोध किया है. इसके बाद रेल मंत्रालय ने इस दिशा में कार्रवाई शुरू की है. उन्होंने कहा कि गोविंदपुर और टुंडी के रेल लाइन से जुड़ने से क्षेत्र के विकास में तेजी आएगी. रेल लाइन के ट्रैफिक सर्वेक्षण के बाद अब यातायात और इंजीनियरिंग सर्वे होगा. धनबाद के प्रधानखनता से गोविंदपुर और टुंडी होते हुए गिरिडीह तक रेल लाइन जुड़ेगी. गोविंदपुर, महाराजगंज, टुंडी, फतेहपुर , कोईमारा न्यू गिरिडीह आदि स्टेशन होंगे. इससे लोगों की आवाजाही सुगम होगी और क्षेत्र का विकास तेज होगा. यह भी पढ़ें : रातू">https://lagatar.in/ambulance-service-started-on-ratu-road-corridor-now-patients-are-reaching-hospital-without-getting-stuck-in-traffic-jam/">रातू
रोड कोरिडोर पर एम्बुलेंस सेवा शुरू, अब जाम में फंसे बिना अस्पताल पहुंच रहे मरीज

धनबाद : गोविंदपुर व टुंडी रेल लाइन से जुड़ेंगे- मथुरा महतो
