Search

धनबाद : गोविंदपुर थाना पीसीआर वैन ने युवक को रौंदा, मौत

Dhanbad गोविंदपुर थाना अंतर्गत ईस्ट इंडिया मोड़ के पास जीटी रोड पर बुधवार 23 फरवरी को पीसीआर वैन ने एक व्यक्ति को रौंद दिया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई .मृतक का पता-ठिकाना नहीं मिल रहा है. इस घटना के बाद उग्र ग्रामीणों ने एनएच 2 जीटी रोड को जाम कर दिया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पीसीआर वैन अवैध कोयला लेकर जा ट्रैक्टर से पैसा वसूली के लिए तेज गति से जा रहा था. चालक नियंत्रण खो बैठा और पीसीआर उस व्यक्ति के ऊपर चढ़ गया, जिससे घटना स्थल पर ही मौत हो गई. निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. कई पुलिस अधिकारी भी पहुंचे और आक्रोशित लोगो को समझाने में लगे हैं. गोविंदपुर पुलिस इन दिनों विवादों में कभी वाहन से पैसा उगाही का तो वह एक युवक की पिटाई का मामला भी गर्म है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-truck-hiwa-association-opened-front-in-protest-against-mada-tax/">धनबाद

: माडा टैक्स के विरोध में ट्रक-हाइवा एसोसिएशन ने खोला मोर्चा [wpse_comments_template] ">https://lagatar.in/dhanbad-truck-hiwa-association-opened-front-in-protest-against-mada-tax/">

                      

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp