Govindpur (Dhanbad) : गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जियलगढ़ा स्थित बंद पड़े शिवम कोल डिपो में जनरेटर के पार्ट्स की चोरी करते एक युवक को पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से रंगे हाथ पकड़ लिया. पकड़े गए युवक इम्तियाज अंसारी को पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया. पुलिस इंस्पेक्टर रुस्तम अली ने बताया कि इम्तियाज अंसारी खुद को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का पत्रकार बता रहा है. वह धनबाद जिले के महुदा थाना क्षेत्र के बहगडा गांव का निवासी है. वर्तमान में वह अपनी ससुराल गोविंदपुर के गायडेहरा में रहता है. बंद डिपो के मैनेजर राहुल सिंह की लिखित शिकायत पर इम्तियाज अंसारी के अलावा गायडेहरा के रहीम अंसारी, सद्दाम अंसारी, टुन्नू तुरी व कुरैशी नगर के साजिद अंसारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि घटनास्थल से जनरेटर का सामान, क्रेक सेफ्ट, फ्लाईविल, मेन बॉडी, पार्ट्स खोलने के काम आने वाले रिंच, हथौड़ी व तीन बाइक बरामद की गईं हैं. कांड में शामिल अन्य चार आरोपी भागने में सफल रहे. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
यह भी पढ़ें : केंद्र सरकार देती रही, झामुमो लूटता रहाः गौरव वल्लभ
Leave a Reply