Search

धनबाद: ग्रामीण एकता मंच ने पेड़ कटाई के खिलाफ निकाली पदयात्रा

Dhanbad: धनबाद (Dhanbad) एक ओर पर्यावरण बचाओ अभियान को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 22 जुलाई को एक कार्यक्रम में एक पेड़ लगाओ और 5 यूनिट बिजली मुफ्त पाओ की घोषणा की. इधर बीसीसीएल आउट सोर्सिंग के माध्यम से कोयला निकालने के लिए एरिया 7 में हजारों पेड़ों की कटाई की तैयारी में लग गई है. ग्रामीण एकता मंच ने पुरजोर विरोध करते हुए 23 जुलाई को पदयात्रा निकाली और 24 घंटे का धरना शुरू किया. बीसीसीएल एरिया 7 के सैकड़ों लोग पर्यावरण को बचाने के लिए ग्रामीण एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष रणजीत सिंह उर्फ बबलू सिंह के नेतृत्व में केंदुआडीह थाना के समीप से पुटकी थाना तक पद यात्रा में शामिल हुए. आंदोलन की अगुवाई कर रहे रणजीत सिंह गले में कफन और पीताम्बरी पहन कर एरिया 7 स्थित पुटकी के जंगलों के बीच बैठे हैं.

  पेड़ों की कटाई पर्यावरण के हित में नहीं

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कोरोना काल में ऑक्सीजन के महत्व को कोयलांचल के साथ पूरे देश ने देखा है. बावजूद बीसीसीएल प्रबंधन आउट सोर्सिंग के जरिये कोयला निकालने के लिए पेड़ों की कटाई बड़े पैमाने पर कर रहा है. यह कोयलांचल के पर्यावरण के हित में नहीं है. उन्होंने कहा कि कोयलांचल में बढ़ते प्रदूषण को लेकर विशेषज्ञों ने पहले ही आगाह कर रखा है. ग्रामीण एकता मंच 23 जुलाई को पद यात्रा निकाल कर 24 घंटे का धरना शुरू किया है.

  बियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय झा का भी समर्थन

ग्रामीण एकता मंच के इस आंदोलन को बियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय झा का भी समर्थन मिला. धरना स्थल पर उन्होंने कहा कि जिस मुद्दे को ग्रामीण एकता मंच द्वारा उठाया गया है, वह पूरी दुनिया का है. प्रदूषण इतना बड़ा मुद्दा बन गया है कि इसकी रोकथाम के लिए बड़े बड़े सम्मलेन का आयोजन किया जाता है. पूरी दुनिया के राष्टीय अध्यक्ष उसमें शामिल होते हैं. उन्होंने कहा कि जिस हिसाब से कोयलांचल में पेड़ों की कटाई हो रही है, वह मानव जीवन पर सबसे बड़ा खतरा है. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-250-people-took-the-vaccine-on-the-second-day-of-the-booster-camp-at-bankmore-chamber-office/">धनबाद

:  बैंकमोड़ चैम्बर कार्यालय में बूस्टर कैंप के दूसरे दिन 250 लोगों ने लिया टीका [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp