पेड़ों की कटाई पर्यावरण के हित में नहीं
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कोरोना काल में ऑक्सीजन के महत्व को कोयलांचल के साथ पूरे देश ने देखा है. बावजूद बीसीसीएल प्रबंधन आउट सोर्सिंग के जरिये कोयला निकालने के लिए पेड़ों की कटाई बड़े पैमाने पर कर रहा है. यह कोयलांचल के पर्यावरण के हित में नहीं है. उन्होंने कहा कि कोयलांचल में बढ़ते प्रदूषण को लेकर विशेषज्ञों ने पहले ही आगाह कर रखा है. ग्रामीण एकता मंच 23 जुलाई को पद यात्रा निकाल कर 24 घंटे का धरना शुरू किया है.बियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय झा का भी समर्थन
ग्रामीण एकता मंच के इस आंदोलन को बियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय झा का भी समर्थन मिला. धरना स्थल पर उन्होंने कहा कि जिस मुद्दे को ग्रामीण एकता मंच द्वारा उठाया गया है, वह पूरी दुनिया का है. प्रदूषण इतना बड़ा मुद्दा बन गया है कि इसकी रोकथाम के लिए बड़े बड़े सम्मलेन का आयोजन किया जाता है. पूरी दुनिया के राष्टीय अध्यक्ष उसमें शामिल होते हैं. उन्होंने कहा कि जिस हिसाब से कोयलांचल में पेड़ों की कटाई हो रही है, वह मानव जीवन पर सबसे बड़ा खतरा है. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-250-people-took-the-vaccine-on-the-second-day-of-the-booster-camp-at-bankmore-chamber-office/">धनबाद: बैंकमोड़ चैम्बर कार्यालय में बूस्टर कैंप के दूसरे दिन 250 लोगों ने लिया टीका [wpse_comments_template]

Leave a Comment