Search

धनबाद : रेल सेवा की अंतिम पारी पर चालक विपिन कुमार को दी गई भव्य विदायी

Gomoh :  गोमो रेलवे के चालक विपिन कुमार ने रविवार को अपनी सेवा की अंतिम ड्यूटी की. वह 31 मई को सेवानिवृत्त होंगे. अपनी अंतिम ड्यूटी के तहत वह जनशताब्दी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12365 ) को पटना से लेकर  गोमो स्टेशन पहुंचे. स्टेशन पर रेल चालक दल के सदस्यों और उनके  परिजनों ने   बैंड बाजे के साथ फूल-माला पहना कर उनका भव्य स्वागत किया. जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के गोमो स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर रुकते ही सबसे पहले पत्नी सीता देवी इंजन पर चढ़ गईं और पति विपिन कुमार को माला पहना कर इंजन से नीचे उतारा और  स्वागत किया. इसके बाद ईसीआरकेयू यूनियन के पदाधिकारियों व चालक दल के सदस्यों व उनके परिजनों ने विपिन कुमार को गुलदस्ता भेंट कर व माला पहनाकर भव्य स्वागत किया. रेल चालक विपिन कुमार ने कहा कि उन्होंने रेलवे में 36 वर्षों की अपनी सेवा यात्रा में स्टीम इंजन से लेकर  डीजल व एलेक्ट्रिक इंजन को सफलता पूर्वक चलाया. आज रिटायरमेंट के वक्त गर्व महसुस कर रहा हूं. इसके बाद वह रेल चालकों के ड्यूटी कार्यालय क्रू-लॉबी गए और कर्मचारियों से गले मिले. रेल  कर्मचारियो ने उन्हें आगे की कुशल जीवन यात्रा की शुभकामनाएं दीं. मौके पर  रेलवे मेंस कर्मचारी यूनियन के शाखा सचिव पीके सिन्हा, सीटीएफआर एससी पाण्डेय, यू के  सिंह, आर कच्छप, रूपेश कुमार, संजीव मिश्रा, गुप्तेश्वर प्रसाद, प्रफुल्ल कुमार, संजय यादव, सहायक चालक  पीके मेहता, मिथुन कुमार आदि उपस्तिथ थे. यह भी पढ़ें : कल्पना">https://lagatar.in/kalpana-soren-roared-in-godda-said-delhis-throne-is-about-to-shake/">कल्पना

सोरेन ने गोड्डा में भरी हुंकार, कहा- दिल्ली का तख्त हिलने वाला है
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp