Jharia : झरिया के बलियापुर स्टैंड स्थित श्री माता वैष्णो देवी मंदिर से 3 मार्च को भव्य निशान शोभायात्रा निकाली गई. आतिशबाजी और माता के जयकारे के साथ भक्त अबीर-गुलाल उड़ाते चल रहे थे. सम्पूर्ण झरिया माता की भक्ति में लीन रहा. रंग-बिरंगे निशान से पूरा शहर पट गया है. शोभायात्रा में शामिल झाकियां आकर्षण केंद्र रहीं. निशान शोभा यात्रा बलियापुर स्टैंड से शुरू होकर बाटा मोड़, 4 नंबर, धर्मशाला रोड, लाल बाजार, लक्ष्मीनिया मोड़, सब्जी पट्टी होते हुए वापस मंदिर पहुंची. 601भक्तों ने माता को निशान अर्पित किए. झांकियों में बाबा भोले नाथ भूत-पिशाच संग तांडव करते चल रहे थे. राधा-कृष्ण की झांकी में कलाकारों ने मधुर नृत्य से लोगों का मन मोह लिया. माता वैष्णो देवी, बाबा भोलेनाथ और राधा कृष्ण की झांकियों को देखने के लिए रास्ते भर श्रद्धालु रोड किनारे खड़े रहे. आयोजन को सफल बनाने में पंडित विजय बाबा, राजकुमार अग्रवाल, संजू वर्मा, अरुण साव, विक्रमा यादव आदि का अहम योगदान रहा. यह भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-life-imprisonment-to-gullu-convicted-of-shahid-murder-case-rs-7000-fine/">धनबाद:
शाहिद हत्याकांड के दोषी गुल्लू को उम्रकैद, 7 हजार रुपये जुर्माना [wpse_comments_template]

धनबाद : झरिया के माता वैष्णो देवी मंदिर से निकली भव्य निशान शोभायात्रा, झांकियों ने मोहा मन

Leave a Comment