Chirkunda : पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा श्याम मंदिर से राजस्थान के खाटू धाम जा रहे श्याम भक्तों का जत्था गुरुवार की अहले सुबह चिरकुंडा पहुंचा. यहां तीन बाणधारी भक्त मंडल के सदस्यों ने जत्थे का जोरदार स्वागत किया. भक्त मंडल के अनिल शर्मा ने बताया कि जत्था 27 नवंबर को श्याम मंदिर, बांकुड़ा से चला है और 11 दिसंबर को खाटू धाम पहुंचेगा. जत्था का स्वागत करने वालों में भक्त मंडल के संजय शर्मा, संदीप जिंदल, अभिषेक जिंदल, टिंका गाडिया, सौरभ शर्मा आदि शामिल थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : निरसा में युवक ने पंखे के सहारे फांसी लगाकर दे दी जान
[wpse_comments_template]