Maithon : केंद्रीय विद्यालय मैथन में शुक्रवार को दादा-दादी, नाना-नानी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. उप प्राचार्य प्रवीण माथुर व प्रधान शिक्षिका संजुबाला सिंह ने सभी ग्रैंड पैरेंट्स का स्वागत किया. विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कार्ड देकर सभी आगंतुकों का स्वागत किया. साथ ही दादा-दादी एवं नाना-नानी के सम्मान में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. बच्चों ने आकर्षक नृत्य, संगीत प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया. बदलते परिवेश में दादा-दादी व नाना नानी के महत्व पर आधारित जीवंत नाटक प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.
इस अवसर पर विद्यालय ने यह संदेश दिया कि जीवन में बुजुर्गों का महत्व और उनके अनुभवों से मिलने वाली शिक्षा अनमोल होती है. इसलिए केंद्रीय विद्यालय प्रतिवर्ष इस तरह का कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक करता है. यह संदेश देता है कि हमें परिवार के बुजुर्गों के साथ समय बिताने और उनके प्रति सम्मान व आभार व्यक्त करना चाहिए. कार्यक्रम के अंत में दादा, नाना के लिए किताब संतुलन गेम तथा दादी, नानी के लिए म्यूजिकल बॉल जैसी खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें दादा अशोक मुर्मू व दादी प्रमिला देवी विजयी रहे. उन्हें उपहार देकर सम्मानित किया गया. मौके पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक मंगल राय, अनिरुद्ध पाठक, आशीष मंडल, मोनिका गुप्ता सहित विद्यालय के सभी प्राथमिक शिक्षक उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : मुस्लिम समुदाय के संवैधानिक मुद्दे लोकसभा में उठाएंगे: पप्पू यादव