Search

धनबाद : हरि‍याली से कम होंगे जलवायु पर होने वाले दुष्‍प्रभाव- डॉ. कश्मीर सिंह

Dhanbad : संयुक्त राष्ट्र संघ ने जैव विविधता की समझ और जागरूकता बढ़ाने के लिए 22 मई को अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस घोषित किया है. गुरु नानक कॉलेज, धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=315026&action=edit">(Dhanbad)

में इस उपलक्ष्य में रविवार को बायोलॉजिकल डायवर्सिटी एंड इट्स मैनेजमेंट विषय पर वेबि‍नार हुआ. कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के नेचर क्लब ने किया. पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ के डीएसटी-सेंटर फॉर पालिसी रिसर्च जैव तकनीकी विभाग के डॉ. कश्मीर सिंह बतौर मुख्य वक्ता शरीक हुए. उन्‍होंने जैव विविधता और इससे संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की. जैव विविधता का मनुष्‍य और उसकी गतिविधियों को कैसे प्रभावित करती है, इस पर सभी का ध्यान केंद्रित किया. कहा कि हरि‍याली से जलवायु परिवर्तन के खतरों को कम किया जा सकता है. कॉलेज शासी निकाय के अध्यक्ष सरदार आरएस चहल ने क्लाइमेट चेंज पर चिंता जताई. कहा कि‍ कॉलेज का नेचर क्लब हर साल अधिक से अधिक पेड़ लगाने का प्रयास करेगा. इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय प्रसाद ने अतिथियों का स्वागत किया और  प्रकृति के महत्व को समझाया. मंच संचालन प्रो. पुष्पा तिवारी ने किया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ. मीना मालखंडी ने किया. मौके पर कॉलेज शासी निकाय के सचिव सरदार दिलजौन सिंह ग्रेवाल, प्रो. पूर्णेन्दु शेखर, अखिलेश सहाय, दलजीत कौर, प्रोफेसर इंचार्ज वीमेंस विंग डॉ. रंजना दास,  प्रो. संतोष कुमार, डॉ. नीता ओझा, डॉ. वर्षा सिंह,  प्रो. साधना सिंह सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=315133&action=edit">

धनबाद : कृषि बाजार स‍मिति में लौटी रौनक, पहुंचने लगे अनाज से भरे ट्रक [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp