Dhanbad : जिले के गल्फरबाड़ी ओपी क्षेत्र के दूधियापानी स्थित बिनोद दास के कचरा गोदाम में शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब गोदाम परिसर के तालाब से 65 वर्षीय गार्ड सुशील सिन्हा का शव बरामद हुआ. मृतक गाड़ीखाना का निवासी था और पिछले दो वर्षों से यहां गार्ड के तौर पर काम कर रहा था.
इस संबंध में मृतक के साथी गार्ड और गोदाम संचालक बिनोद दास ने बताया कि गुरुवार रात सुशील सिन्हा नशे की हालत में ड्यूटी पर आया था. देर रात वह गोदाम के पीछे बने तालाब की ओर गया, जिसके बाद वह दिखाई नहीं दिया.
शुक्रवार सुबह खोजबीन शुरू की गई तो तालाब के किनारे उसकी चप्पल पड़ी मिली. शक होने पर तालाब की जांच की गई, जहां पानी में उसका शव उपलचा दिखाई दिया.
इसके बाद घटना की जानकारी पास के थाना को दी गई. सूचना मिलते ही गल्फरबाड़ी ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया. शव देखते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई. मृतक अपने पीछे तीन बेटियां और दो बेटे छोड़ गया है और परिवार आर्थिक रूप से भी कमजोर है.
परिजनों द्वारा मुआवजे की मांग को लेकर कुछ समय के लिए तनाव की स्थिति बनी, जिसे ओपी प्रभारी दीपक दास के हस्तक्षेप के बाद शांत कराया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई .
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment