Search

धनबाद : अभिभावक महासंघ की माउंट ब्रेशिया पर कार्रवाई की मांग

Dhanbad : झारखंड अभिभावक महासंघ का प्रतिनिधिमंडल मुकेश पाण्डेय के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधीक्षक [DSE] सह प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने बीते दिनों माउंट ब्रेशिया स्कूल, मनईटांड में बच्चों के बेहोश होने की घटना के विषय में चर्चा की.  कहा कि स्कूल की कक्षाओं में वेंटिलेशन, एग्जॉस्ट फैन लगवाया जाए और एक कक्षा में 45 से कम बच्चे बैठें. महासंघ के महासचिव मनोज मिश्रा ने बताया कि DSE ने सभी मांगों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में झारखंड अभिभावक महासंघ के उपाध्यक्ष कुमार मधुरेंद्र सिंह, सदस्य विकास साहू , कुणाल राय, महेश प्रसाद, रणजीत तिवारी, अमरजीत, उत्तम मंडल, कमलेश मिश्रा आदि थे. यह भी पढ़ें : मेला">https://lagatar.in/kolebira-the-painful-death-of-three-youths-returning-after-seeing-the-fair/">मेला

देखकर लौट रहे तीन युवकों की दर्दनाक मौत [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp