Search

धनबाद : एग्यारकुंड प्रखंड सभागार में गुरूगोष्ठी, शिक्षक कृष्ण कुमार मिश्र को याद किया

Nirsa : बीईओ स्वपन कुमार मंडल की अध्यक्षता में 24 अगस्त को एग्यारकुण्ड प्रखंड सभागार में गुरूगोष्ठी हुई. प्रावि नूतनग्राम के प्रधान शिक्षक कृष्ण कुमार मिश्र के निधन पर उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. गोष्ठी में छात्न-छात्नाओं के जाति प्रमाण पत्न, आजादी का अमृत महोत्सव, शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद, विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक, ज्ञान सेतु पुस्तक वितरण एवं अपलोड करने की स्थिति, शिक्षक बायोमेट्रिक उपिस्थति, ई विद्या वाहिनी में दैनिक छात्न उपिस्थति, मध्यान भोजन मासिक प्रतिवेदन, बाल संसद का गठन व क्रियाशीलन, रसोईया की अनुपिस्थति विवरणी, सहायक अध्यापकों की अनुपिस्थति विवरणी, खेल सामग्री का प्रतिवेदन, वर्गवार नामांकन आदि विषयों पर चर्चा हुई. बैठक में प्रमोद कुमार झा, पुरुषोत्तम कुमार सिंह, उत्तम मंडल, विष्णु लाल किस्कू, गीता कुमारी, धीरेंद्र नाथ तिवारी, अजीम अंसारी, वंदनाबाला देशमुख, राजेश पांडे, राम उचित रजक, सुनील भगत, कमलेश सिंह, नरेश यादव, शंकर रोहिदास, विनीत मिश्र, विनोद यादव, विनोद कुमार चौधरी, प्रसेनजीत मुखर्जी, रंजीत सिंह, उमाशंकर राम, शैलेंद्र तिवारी, कालीचरण कुमार, चंदन मिश्र, पंकज सिंह, संदीप सिन्हा, पापिया सेनगुप्ता आदि थी. यह भी पढ़ें : उर्दू">https://lagatar.in/bbmku-the-examination-board-will-take-a-decision-on-the-dispute-of-writing-answers-in-urdu/">उर्दू

में उत्तर लिखने के विवाद पर परीक्षा बोर्ड लेगा निर्णय [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp