Search

धनबाद : निरसा अनुमंडल में 6 माह बाद भी धरातल पर नहीं उतरी गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना,  छात्र निराश

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में 3713 छात्रों ने किया था आवेदन

Shesh Narayan Singh Maithon : गरीब मेधावी छात्रों की उच्च व तकनीकी शिक्षा के लिए झारखंड सरकार की महत्वपूर्ण गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना निरसा अनुमंडल क्षेत्र में अबतक धरातल पर नहीं उतर पाई है. इसके चलते हजारों निबंधित छात्र इस योजना के लाभ से वंचित रह गए हैं. पिछले दिसंबर में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम दौरान प्रशासन की ओर से योजना का लाभ देने के लिए छात्रों से आवेदन लिया गया था.  इसमें कलियासोल प्रखंड से 1326,  निरसा से 1516, एग्यारकुंड प्रखंड से 615 व चिरकुंडा नगर परिषद में 256 यानी अनुमंडल से कुल 3713 छात्रों ने आवेदन किया था. छात्र पिछले करीब 6 माह से योजना का लाभ लेने की बाट जोह रहे हैं. ज्ञात हो कि इस योजना के तहत छात्रों को उच्च व तकनीकी शिक्षा के लिए मात्र 4% ब्याज पर एक लाख से 15 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है. पिछले मार्च महीने में रांची में आयोजित कार्यक्रम मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने धनबाद के 330 छात्रों को गुरुजी क्रेडिट कार्ड वितरण किया था. उस समय मुख्यमंत्री ने कहा था कि कोई भी जरूरतमंद छात्र इस योजना से वंचित नहीं रहेगा. सभी को पढ़ाई के लिए सरकार लोन देगी. लेकिन योजना अब तक धरातल पर नहीं उतर सकी है, जिसके चलते गरीब मेधावी छात्र परेशान हैं. छात्रों में राज्य सरकार के प्रति आक्रोश साफ दिख रहा है. छात्रों का कहना है कि बैंक 12% ब्याज पर लोन दे रहे हैं, ऐसे में यह योजना किस काम की है.  बताया जाता है कि पूरे राज्य में करीब 1.47 लाख छात्र योजना का लाभ लेने की बाट जोह रहे हैं. यह भी पढ़ें : सहायक">https://lagatar.in/assistant-professor-examination-high-court-said-conduct-separate-examination-for-41-candidates/">सहायक

आचार्य परीक्षा : हाईकोर्ट ने कहा – 41 अभ्यर्थियों के लिए अलग से लें परीक्षा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp