Dhanbad : खाद्य सुरक्षा की टीम ने शनिवार को झरिया बाजार में गुटखा की बिक्री के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. टीम का नेतृत्व खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजा कुमार कर रहे थे. छापेमारी से दुकानदारों में हड़कंप मच गया. इस दौरान टीम ने झरिया सब्जी पट्टी स्थित बजरंगी मंडल की दुकान से चार गुटखा का सेंपल लिया, जिसमें शिखर, सिग्नेचर, बहार व कमला पसंद शामिल हैं. खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजा कुमार ने कहा कि सभी सैंपल को जांच के लिए लैब भेजा जाएगा. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि बजरंगी मंडल की दुकान का लाइसेंस भी नहीं. उन्हें एक सप्ताह में लाइसेंस बनाने का निर्देश दिया गया है. अगर एक सप्ताह में लाइसेंस नहीं बना, तो दुकान सील कर दी जाएगी. अभियान आगे भी जारी रहेगा.
यह भी पढ़ें : धनबाद : जिले में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान 10 से, निकाली गई जागरूकता रैली
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3