Search

धनबाद : आईआईटी में हैकेथॉन शुरू, टेक्नोक्रेट्स देंगे समस्याओं का नया हल

Dhanbad : मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन इनोवेशन सेल के राष्ट्रव्यापी प्रयोग स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन-2022 की शुरुआत 25 अगस्त की सुबह आईआईटी-आईएसएम, धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/dhanbad-arup-chatterjee-on-remand-in-new-case-of-25-lakh-fraud/">(Dhanbad)

में हुई. डिप्यूटी डायरेक्टर जनरल ऑफ माइंस सेफ्टी डीबी नायक, आईआईटी-आईएसएम नोडल सेंटर के हेड उत्कर्ष मिश्रा और आईआईटी-आईएसएम के निदेशक प्रो. राजीव शेखर ने इसका उद्घाटन किया. हैकेथॉन में देश के 19 तकनिकी संस्थानों के 113 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं, जो 36 घंटे तक मंथन कर खनन व अन्य क्षेत्रों की समस्याओं का नया तरीका ढूंढेंगे. श्रम एवं नियोजन मंत्रालय ने इसके लिए उन्हें छह समस्याएं दी हैं.

  युवा सोच का परिचय दें विद्यार्थी : डीबी नायक

डिप्यूटी डायरेक्टर जनरल डीबी नायक ने प्रतिभागियों से कहा कि आप यहां उन समस्याओं और चुनौतियों का हल ढूंढने जा रहे हैं, जिनका सामना श्रम एवं नियोजन मंत्रालय प्रतिदिन करता है. यह आपके कौशल और कुशाग्रता को प्रदर्शित करने का बड़ा अवसर है. ग्रामीण इलाकों में समस्याओं की भरमार है. विद्यार्थी उन्हें सुलझाने में अपनी युवा सोच का परिचय दें. आईआईटी आईएसएम के निदेशक राजीव शेखर ने कहा कि चुनौतियां हमेशा सीखने का एक जरिया होती हैं. नोडल सेंटर के हेड उत्कर्ष मिश्रा ने कहा कि वह देश के तीसरे सबसे पुराने तकनीकी संस्थान में आकर काफी खुश हैं. उन्होंने विद्यार्थियों को अगले 36 घंटे के लिए शुभकामनाएं दी.

20 ज्यूरी मेंबर करेंगे विजेताओं का चयन

हैकेथॉन में विजेताओं का चयन 20 जूरी मेंबर की टीम करेगी. नोडल हेड उत्कर्ष ने बताया कि हैकेथॉन में तीन बार इवैल्यूएशन राउंड होगा. पहला राउंड 25 अगस्त की शाम के 7 बजे शुरू हुआ, जबकि अंतिम इवैल्यूएशन राउंड 26 अगस्त की शाम को 6 बजे होगा. 36 घंटे पूरे होने के बाद समस्याओं के सोल्युशन अप्रोच, क्रिटिकलीटी, इंपैक्ट, एंबिशियसनेस, टेक्नोलॉजी, इनोवेशन, प्लान, एग्जीक्यूशन, डेमो और यूजर एक्सपीरियंस के आधार पर विजेता के नाम की घोषणा की जायेगी.

19 तकनिकी संस्थानों के 113 विद्यार्थी ले रहे भाग

हैकेथॉन में देश भर के 19 तकनीकी संस्थानों के 113 विद्यार्थी 6 सदस्यों की टीमों में बंटकर समस्याओं का तकनीकी हल निकालेंगे. इस दौरान वे 36 घंटे तक एक ही कमरे में बंद होकर कोडिंग के माध्यम से वेबसाइट, एप आदि विकसित कर समस्याओं का समाधान ढूंढगें. नोडल सेंटर के हेड उत्कर्ष मिश्रा ने बताया कि आईआईटी धनबाद में छह समस्याओं के लिए इन टीमों में से छह विजेताओं का चयन किया जाएगा. प्रत्येक विजेता टीम को एक लाख रुपए की राशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/dhanbad-ruckus-on-lucky-in-sindri-firing-3-police-officers-injured/">

धनबाद : सिंदरी में “लक्की” पर बवाल, फायरिंग, 3 थानेदार घायल [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp