Search

धनबाद : ऐना इस्लामपुर की सड़क पर टूट रहे लोगों के हाथ-पांव

Dhanbad : झरिया विधानसभा की सड़क बदहाल है. खासकर ऐना इस्लामपुर की. दो दिन की बारिश से हालात और खराब हो गए हैं. जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं. जिसमें पानी जमा है. राहगीर गिर रहे हैं. दो पहिया- चार पहिया वाले भी फंस रहे हैं. समाजसेवी मंटू ने लगातार से कहा कि प्रतिदिन 2 - 4 बाइक वाले गिरते हैं. हाथ-पांव टूटते हैं. शुक्र है कि अभी तक कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है.अखलाख ने कहा कि सड़क बनाने वाली कंपनियों की 5 साल तक मेंटेनेंस की जिम्मेदारी होती है. मगर यहां कई माह से गड्ढा है. राहगीर दिलप्रीत सिंह ने कहा कि सड़क पर चलना जानलेवा है, लेकिन चलना मजबूरी है. इसलिए कि दूसरा रास्ता नहीं है. यह भी पढ़ें : CISF">https://lagatar.in/dhanbad-recruitment-examination-of-jawans-in-cisf-from-26/">CISF

में जवानों की भर्ती परीक्षा 26 से [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp