Search

धनबाद : कोयलांचल में श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाई गई हनुमान जयंती

Dhanbad : धनबाद कोयलांचल में शनिवार को हनुमान जयंती श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाई गई. धनबाद सहित आसपास के क्षेत्रों के प्रमुख हनुमान मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना, सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालीसा और भव्य भंडारे का आयोजन किया गया. शहर के रणधीर वर्मा चौक, स्टेशन रोड, सिटी सेंटर, जोड़ाफाटक, हीरापुर, झरिया के बनियाहिर, फुसबंग्ला, जामाडोबा, डुमरी 4 नंबर, कॉपरेटिव कॉलोनी, भौरा, कालीमेला, डिगवाडीह, पाथरडीह, सुदामडीह, गौशाला, सिंदरी, गोविंदपुर, बरवड्डा, महुदा, कतरास, तोपचाची और गोमो सहित अनेक क्षेत्रों के मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी.कई स्थानों पर मंदिर समितियों द्वारा शोभायात्रा निकाली गई. भंडारे का आयोजन भी किया गया. सुंदरकांड पाठ के दौरान मंदिरों का वातावरण भक्तिमय और आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया. ज्ञात हो कि हनुमान जयंती हिंदू धर्म का एक प्रमुख पर्व है जिसे पूरे देश में श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ मनाया जाता है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-waqf-amendment-act-is-anti-constitutional-anup-singh/">धनबाद

: वक्फ संशोधन कानून संविधान विरोधी- अनूप सिंह
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp