Dhanbad: धनबाद (Dhanbad) मारवाड़ी महिला समिति की हीरक शाखा की ओर से गुरुवार 28 जुलाई को ‘आपणो घर’ परिसर में हरियाली सावन मेला का आयोजन किया गया. मेले में दादीजी का सिंधारा उत्सव आकर्षण का केंद्र रहा. लगातार को जानकारी देते हुए शाखा अध्यक्ष पिंकी अग्रवाल ने कहा कि मेला में महिलाओं के लिए नृत्य, सावन क्वीन, राखी की थाली सजाओ सहित बच्चों के लिए चित्रांकन प्रतियोगिताएं भी हुईं. प्रतियोगिता में भाग लेने वालों से कोई रजिस्ट्रेशन शुल्क नहीं लिया जा रहा है. बच्चों की चित्रांकन प्रतियोगिता को दो श्रेणियों में बांट दिया गया है.
5 से 8 वर्ष तक की आयु श्रेणी के प्रतिभागियों को पर्यावरण संरक्षण विषय पर चित्रांकन करना है, जबकि 10 से 15 वर्ष की आयु के प्रतिभागियों के लिए जनसंख्या नियंत्रण विषय रखा गया है. मेले के मुख्य द्वार पर ज्वेलरी, होमडेकोर, कपड़े सहित राखियों के स्टॉल लगाए गए हैं. मेला में मेहंदी लगाने और चूड़ा पहनाने का काम कर रहीं महिलाओं से कोई शुल्क नहीं लिया गया. जो भी कारोबार करेंगी, वह उनका होगा. मेले में सभी प्रतियोगिताओं के पुरस्कार की घोषणा होगी.
मारवाड़ी महिला सम्मेलन की हीरक शाखा की ओर से विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा. मेला को सफल बनाने में संस्थापक अध्यक्ष एवं प्रांतीय महिला सशक्तीकरण प्रमुख साधना देवरालिया, उपाध्यक्ष विजेता अग्रवाल, सचिव सपना अग्रवाल, कोषाध्यक्ष वृंदा तायल समेत सभी सदस्य सरहानीय योगदान दे रही हैं.
यह भी पढ़ें: धनबाद: पलानी में वनरक्षी से मारपीट पर डीएफओ गंभीर, कहा-मामले की होगी जांच