Search

धनबाद : सीवी एरिया में लगा हेल्थ कैंप, 109 लोगों की मुफ्त जांच

Maithon : बीसीसीएल सीवी एरिया-12 की मेडिकल टीम ने 5 जनवरी को सुंदरनगर में नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया. शिविर में 109 लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर जरूरी दवाएं दी गईं. डॉक्टरों ने लोगों को कोरोना और मौसमी बीमारियों से बचने के उपाय बताए और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने को कहा. घर से बाहर निकलने पर मास्क जरूर लगाएं. ठंड व शीतलहर से बचने के लिए शरीर को गर्म कपड़ों से ढंकने और गर्म पानी व पेय पदार्थ पीने की सलाह दी. लोगों की जांच एएमओ डॉ. एसएस कुमार, डॉ. अभिषेक झा, विद्युत मंडल, पराग वोरा, नयन दास, अफताब अंसारी, गौतम बाउरी, आनंद मंडल, अनंत बाउरी, खोखन कर्मकार, ज्योत्सना दास, मोमिता सेन आदि की टीम ने की. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-awadhesh-paswan-becomes-congress-observer-in-tripura-assembly-elections/">धनबाद

: अवधेश पासवान बने त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के ऑब्जर्वर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp